बहू और,पुत्रों द्वारा माँ को मारपीट,घर से निकालने का आरोप तहरीर
कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव तिरमासाहुन निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके ही वहु व पुत्रो द्वारा उसको मारपीट कर घर से निकाल दे रहे है।पीड़ित माँ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी नेशा खातून पत्नी विस्मिल्लाह ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखि है कि उसके पति विस्मिल्लाह रोजी रोटी के लिये बाहर गये।और आज तक घर नही आये।वह अपने मकान में रहती है।लेकिन उसके तीन पुत्र व उसकी बहु उसको घर मे नही रहने दे रहे है।वह जब भी घर मे जाती है।तो उक्त लोग उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दे रहे है।और जान से मारने की धमकी दे रहे है। जब कि इस सम्बंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की तहरीर मिली है ।जाच की जा रही है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद
No Previous Comments found.