पाक्सों एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार
कोरिया : नाबालिक पीड़िता ने थाना बैकुंठपुर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम सिंघत निवासी समय लाल सूर्यवंशी इसको शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दिनांक 19 अप्रैल 2024 को अपने साथ मोटरसाइकिल में ग्राम तामडाढ़ से अपने गांव सिंघत होते हुए अनूपपुर मध्य प्रदेश ले गया और किराये के मकान में रखकर इसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा है। जिस पर से दिनांक 15 जुलाई 2024 को थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 234/2024 धारा 363, 366, 376(2)N BNS व 04, 06 पाक्सों एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। एसपी कोरिया द्वारा गंभीर अपराधो को प्राथमिकता पर लेकर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी के पड़ताल एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। परन्तु समयलाल लगातार आँख मिचौली करते हुए फरार चल रहा था। कोरिया पुलिस, निरंतर आरोपी की पतासाजी कर रही थी एवं सायबर सेल की टीम निरंतर ह्यूमन इंटेलीजेंस एवं टेक्नोलॉजीकल इनपुट के विश्लेषण के माध्यम से जाँच में जुटी हुई थी। कोरिया पुलिस की अथक मेहनत के बाद पता चला कि आरोपी समयलाल गुजरात में छुपा हुआ है। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशन पर थाना बैकुंठपुर एवं चौकी बचरापोड़ी की एक विशेष टीम गठित कर गुजरात के लिए रवाना किया गया। जहाँ आरोपी समयलाल पिता रामनारायण सूर्यवंशी, उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिंघट को पकड़कर उससे पूछताछ किया गया। आरोपी समयलाल के द्वारा उक्त अपराध को कारित करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने पर कोरिया पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण के नामजद आरोपी समयलाल को गुजरात से अभिरक्षा में लाया गया है। उक्त आरोपी के विरूद्ध कोरिया पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 09 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। गौरतलब है कि पिछले एक माह में कोरिया पुलिस द्वारा बलात्कार के कुल 07 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी
No Previous Comments found.