आवारा कुत्तों के हमले से बन्दर की हुई मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
कोरिया : झुंड से भटककर गांव में आ पहुंचे एक बन्दर पर कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से घायल हुए बन्दर की कुछ देर बाद मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अमले ने पंचनामा बनाया। इसके बाद बन्दर का अंतिम संस्कार किया। शहर से करीब 20 किमी दूर बैकुंठपुर रेंज के गांव पोंड़ी कैम्प दफाई में एक बन्दर की मौत कुत्ते के हमले से हो गई। गांव में सुबह-सुबह बन्दर अपने झुंड से भटककर आ गया था।
इसी दौरान गांव के कुत्तों ने बन्दर पर हमला कर दिया। बन्दर के पैर टूट गए थे। घायल बन्दर की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। वन विभाग के बिट प्रभारी शैलेन्द्र प्रजापति ने बताया बन्दर का पंचनामा किया गया। उसकी उम्र 12 माह थी। पंचनामा के बाद मृत बन्दर का अंतिम संस्कार वन आमले द्वारा गेल्हापानी में देर रात किया गया।
रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी
No Previous Comments found.