इन 5 सालों में प्रदेश का नबर वन विधानसभा होगा मेरा - स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
चिरमिरी : मनेंद्रगढ विधानसभा के कर्मठ, मिलनसार और सहज विधायक व छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली बार विकास कार्यों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो आज तक नही हो पाया उसे उन्होंने कर दिखाया है। छः सौ करोड रुपए से अधिक की राशि अकेले चिरमिरी के लिए छः से सात महीने में स्वीकृति कराई है। ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले के कोयलाचल क्षेत्र चिरमिरी के अस्तित्व और विकास के लिए पिछले 75 सालों में नहीं हुआ है वो इस सात महीने में विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने किया है, जहा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बताया कि चिरमिरी क्षेत्र और पूरे मनेंद्रगढ विधानसभा में चाहे शिक्षा की दृष्टि में हो या स्वास्थ्य की दृष्टि में हो चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो चाहे लाइवली हुड क्षेत्र में हो, हम सभी क्षेत्रों में पीछे हैं । आगे मंत्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय हम आभार व्यक्त करते है कि इस दुरुस्त अंचल क्षेत्र, जो ऊर्जा देने का काम स्वतंत्र रूप से करता रहा है। यह हमारा ऊर्जा की नगरी चिरमिरी जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं होते थे लेकिन इतने कम अंतराल में हुआ है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि 183 करोड़ का अमृत जल मिशन योजना, जिला अस्पताल, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, चिरमिरी साजा पहाड़ सड़क, 241 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट जो चिरमिरी मनेंद्रगढ जीवन दानी रेल लाइन बन रही है। ऐसे तमाम चीजों की जो 600 करोड़ से ऊपर की राशि इन 6 महीने से 7 महीने में विष्णु देव साय ने इस क्षेत्र के विकास के लिए दिया है। मैं इस आधार पर कह सकता हूं कि जो 75 साल के कार्यकाल में नही हो पाया है उसे 75 साल बनाम पांच साल में वह सारे काम होंगे ।
रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी
No Previous Comments found.