मोबाइल नंबर बंद होने पर नहीं मिलेंगे PM Kisan योजना के पैसे!
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है..मोदी सरकार ने इस योजना को चालू करके देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. वहीं योजना की 19वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में आने वाली है. अभी तारीख को लेकर इस कोई सरकारी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन देश के करोड़ों किसानों को नए साल में फरवरी में इस योजना का पैसा मिल सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में 2000 रुपये आएंगे. आपको बता दें कि सरकार की तरफ से किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अगर आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और पैसे मिलने में काफी परेशानी आएगी. ऐसे में आपको पीएम किसान पोर्टल पर अपने मोबाइल को कैसे अपडेट करना है ये जान लीजिए..
- सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार नंबर या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- सर्च ऑप्शन और एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.
इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक
- सबसे पहले किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'Know Your Status' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा.
- यहां आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा.
- OTP दर्ज करते ही आपका स्टेटस दिख जाएगा.
क्या है किसान सम्मान निधि योजना?
बता दें केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इसका मकसद सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.
No Previous Comments found.