कुड़िया घाट को लेकर नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कर दिया ऐलान

कुड़िया घाट को लेकर नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कर दिया ऐलान

 

देश भर में छठ पूजा की धूम है चार दिन तक चलने वाले इस बड़े त्यौहार को लेकर हर मन में उत्साह है और बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो राजधानी लखनऊ में आदि माँ गोमती नदी के किनारे बेहतर इन्तेजाम किये गए हैं।  जिसका निरीक्षण खुद उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर विकास मंत्री ए के शर्मा लखनऊ के प्राचीन घाटों में एक कुडिया घाट पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा  ने सी न्यूज़ भारत से ख़ास बातचीत करते हुए कहा कि छठ पर्व का शुभारंभ मंगलवार को नहाए खाए के रस्म के साथ शुरू हो गया है, चार दिवसीय इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा और उत्साह है। लाखों श्रद्धालु छठ पूजा घाटों व स्थलों में अपनी मुरादों को लेकर छठी मैया के गीत गाते हुए पर्व को बड़ी आस्था व विश्वास के साथ मनाते हैं। इस दौरान उन्होंने छठ महापर्व पर सभी श्रद्धालुओं सहित देशवासी एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए छठ पर्व को पूर्ण साफ सफाई व सुरक्षा के साथ प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट के रूप में मनाने की अपील की। 

 इस मौके पर नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए योगी सरकार आपको लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिवद्ध है। और लगातार मेरे निर्देशन में नगर विकास विभाग बेहतर करने की तरफ अग्रसर है। हम इस समय जिस घाट पर खड़े हैं वो लखनऊ के प्राचीनतम घाटों में एक है जिसका इतिहास बहुत पुराना है और आपको बता दूँ कि कुड़िया घाट को बेहतर पर्यटन केंद्र बनाने  के लिए योगी सरकार संकल्प कर चुकी है।  मेरे विभाग द्वारा यहाँ के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपये दिए गए हैं जिससे बेहतर पर्यटन के क्षेत्र में ये प्राचीन घाट विकसित हो सके।  मैं अब समय समय पर यहाँ आता रहूँगा जिससे संकल्प समय से पूरा हो सके। और लोग कुड़िया घाट की सही खूबसूरती का नज़ारा देख सके।  

हमारे विभाग द्वारा छठ पर्व को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ पर्व के रूप में मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और कूड़ा डालने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखवाए गए । पूजा सामग्री व कूड़े का नियमित उठान और निपटान के समुचित प्रबंध करते हुए  इसके लिए पर्याप्त कार्मिक और मशीनों व लोडर की व्यवस्था की गयी है जिससे कोई भी असुविधा न हो। पूजा सामग्री जलाशयों में न जाने पाए इसके लिए भी व्यवस्था करते हुए गहरे पानी में बच्चों और श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए पानी में बैरिकेटिंग लगायी गयी है। 

इस मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह अपर नगर आयुक्त अरविन्द राव, जोनल अधिकारी मनोज यादव, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के प्रमुख मनोज प्रभात  सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.