बैनामे की जमीन और नवीन परती के जमीन पर फर्जी ढंग से नाम दर्ज कराने का लगाया आरोप
कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मेंहदिया बुजुर्ग, पड़री राजा व बभनौली 25 बैनामा धारको ने दिनांक 06,11,2024 दिन बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को शिकायत पत्र सौपा। रामायण पुत्र दिपराज , धनन्जय पुत्र रामायण बैनामे की जमीन व नवीन परती पर फर्जी ढंग से शोभा देवी पत्नी रामायण ने नवीन परती पर ठागो देवी पत्नी दिपराज का नाम दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। गाँव के बनारसी गुप्ता, विद्याधर शुक्ल,विनय चौरसिया,हीरा गुप्ता, बैजनाथ, ओमप्रकाश, ब्यास सिंह विक्रम, बब्बन, नगीना, सामी नाथ यादव, कविता देवी, राजकुमारी , रानी देवी, कन्हैया गुप्ता, विद्या सिंह, निरंजन गुप्ता, रमाकांत,अब्बास अल्ली आदि ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को शिकायत पत्र दिया है कि मेंहदिया बुजुर्ग निवासी स्व० ठागो देवी पत्नी दिपराज व रामायण पुत्र दिपराज से 25 लोग ने वर्ष 1977 से 2006 के बीच जमीन बैनामा कराई है ठागो देवी पत्नी दिपराज की मृत्यु हो गयी है उनका बेटा रामायण है । अब विक्रेता रामायण पुत्र दिपराज व धनन्जय पुत्र रामायण ने फर्जी ढंग से कागजों में हेराफेरी,जालसाजी व धोखाधड़ी कर पैसे के प्रभाव में बैनामे और नवीन परती की सरकारी जमीन जिस पर 1994 में 20 पट्टेधारको को पट्टा कटा है अंश पर चकबंदी से ठागो देवी पत्नी दिपराज व शोभी देवी पत्नी रमायन का नाम दर्ज करा लिए है उनसे पुछने पर वे बैनामे की जमीन को फर्जी बता रहे हैं पिता पुत्र बहुत जालसाजी,धोखाधड़ी कर भू माफिया व दुसरे का जमीन कब्जा करने में मास्टर माइंड है सरकारी जमीन नवीन परती हड़पने के उद्देश्य से पिता पुत्र ठागो देवी पत्नी दिपराज का नाम चढवा लिए है सब।इस मामला को लेकर रिपोर्टर SDM तमकुहीराज से बात करना चाहा लेकिन बात नहीं हुआ।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.