नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में हुई वारदात, हत्या से गांव सनसनी

कुशीनगर :  नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया ग्राम सभा के नौका टोला में घर में सो रही 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है, बेखौफ बदमाशों ने बाप पर ही वार किया है। इस वीभत्स घटना से परिवार सहित गांव में कोहराम एवं दहशत का माहौल हो गया। सूचना आम होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के नौका टोला में जयनारायण सिंह के परिवार के लोग छठ पर्व के बाद खा पीकर सो रहे थे कि रात में उनकी बेटी प्रिया जो दसवीं की छात्रा थी, को बदमाशों ने घर में घुसकर विस्तर पर ही उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारे पिता जय नारायण पर ही वार कर फरार हो गए। सुबह बिस्तर पर खून से लथपथ लड़की की हत्या को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पिता ने इसकी सूचना नेबुआ नौरंगिया पुलिस को दी। घटनास्थल पर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने घटना का बारिकी से जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना गांव में मिलते ही दरवाजे पर भीड़ जुट गई और सनसनी फैल गई। लड़की के पिता को घायलावस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई अमित सिंह के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डांग एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है, संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच कर हत्या का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.