पति,सास,ननद,देवर,जेठ सहित नौ पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केश दर्ज
कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सोंधिया बुजुर्ग निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाई है।कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मारते पीटते व घर से निकाल दिया है।महिला ने अपने पति,सास,देवर,ननद,जेठानी सहित नौ के विरुद्ध मारपीट,दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई है।पीड़िता नूतन देवी पत्नी ब्यास दुबे ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखी है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व में ब्यास दुबे पुत्र स्व0 पारसनाथ दुबे के साथ हुई थी।सामर्थ के मुताबिक शादी में उपहार व गृहस्थी के सामान भी उसके मायके वाले दिए थे।शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चल रहा था।इसी बीच एक पुत्र भी हुआ। बाद में उसकी सास गोदावरी देवी,ननद अनिता,रानी,शिल्पी,जेठानी संजू देवी,देवर दिलीप दुबे,बड़े मिश्रा,मायाशंकर दुबे व पति व्यास दुबे, ने दहेज की मांग करने लगें।और कहे अपने घर से पैसा मांग कर लाओ तभी तुम्हे रहने देंगे। उसने कही उन लोगो की दैनिक स्थिति ठीक नही है।तो सास,व पति,,देवर और ननद आये दिन मारपीट व दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न मारपीट करने लगें।और मुझे घर से निकाल दिये।पुलिस तहरीर के मुताबिक पाच महिला सहित नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि पीड़िता के तहरीर पर पाच महिलाओं सहित नौ पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.