नगरपंचायत मथौली बनेगा स्वच्छता का आइकॉन - नवरंग सिंह

कुशीनगर : काफी दिनों से नरायनपुर रजवाहा जो मथौली नगरपंचायत के मध्य से होकर गुजरती है गंदगी से भरा हुआ था जिसे संज्ञान लेकर मथौली नगरपंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने सिचाई विभाग से बात कर नगरपंचायत के सहयोग से गंदगी की सफाई कराया आम जनमानस चेयरमैन नवरंग सिंह के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है।  विदित हो कि नरायनपुर रजवाहा मथौली के समीप से होकर बहती है सडक और नगर के आसपास के निवासी अपने घरों का गंदा पानी, कूड़ा करकट नहर मे फेंक देते थे जिससे भारी सडन और बदबू से आमजन नाक बंद कर निकलते थे नगरपंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह भी इस समस्या से ब्यथित थे उन्होंने सिचाई विभाग के अभियंता से बात की और नगरपंचायत के जेसीबी और ट्राली टैक्टर से सारी गंदगी को भरवा कर दूर फेकवाया और सफाई के साथ कीटनाशक चुना गिरवा कर बदबू को साफ कराया। नवरंग सिंह के इस कार्य से अखिल ऊर्फ मनचल, दिनेश कसौधन, अरविंद जायसवाल, बबलू जायसवाल आदि ने इस कार्य के लिए नवरंग सिंह की प्रशंसा कर रहे हैं।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.