निर्वाचित सहकारी गन्ना विकास समिति केअध्यक्ष व संचालको ने ली शपथ

कुशीनगर : विकास खंड कप्तानगंज के गन्ना विकास समिति बोदरवार में 17 अक्टूबर को हुए गन्ना विकास समिति के चुनाव में संजय सिंह उर्फ बबलू बड़हरा निवासी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है । दस अक्टूबर को हुए संचालकों के चुनाव में सभी निर्वाचन क्षेत्रो से केवल एक एक पर्चा दाखिल होने से सभी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था ।महिला वर्ग के' लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र 01 असना से श्रीमती माधुरी सिंह निर्वाचन क्षेत्र 02 गंगराई से श्रीमती प्रभावती निर्वाचन क्षेत्र 04 बनकटा से संजय सिंह निर्वाचन क्षेत्र 05 बोदरवार से अवधेश मिश्रा निर्वाचन क्षेत्र 06 से द्विजेश मणि निर्वाचन क्षेत्र 07 से जनार्दन अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्र 08 से बशिष्ठ पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र .09 सोढ़रा से रामवन्दे को संचालक पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया । रविन्द्र प्रसाद को शासन से संचालक पद पर मनोनित किया गया  है ।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय कुमार दूबे विशिष्ट अतिथि के रूप हाटा विधायक मोहन वर्मा तथा रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड उपस्थित रहे है । मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कप्तानगंज चीनी मिल भी चलेगी बकाया  गन्ना मूल्य का भुगतान भी करेगी । रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड तथा हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा केन यूनियन बोदरवार के खाद गोदाम तथा क्षतिग्रस्त भवनों का कायाकल्प भी होगा।निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बबलू ने कहा किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराऊगां ।कार्यक्रम को उमंग कुमार सिंह रामकिशोर निषाद विजय कुमार शेषमाणि गोंड ने भी संबोघित किया । इस दौरान सचिव रमेश सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक चन्द्रा नवनीत कुमार राय लेखाकार दिवाकर देव त्रिपाठी संजय त्रिपाठी पूर्व प्रधान श्रीपत सिंह भोजराज सिंह बरिष्ठ राजेश गुप्ता मुनीब प्रसाद आशुतोष पाण्डेय अंकित पाण्डेय प्रमोद सिंह विनोद सिंह श्रीनिवास गुप्ता राजेन्द्र राय दुर्गेश दूबे महेन्द्र सिंह आदि सिंह सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे है । कार्यक्रम की अध्यक्षता उमंग सिंह व संचालन भाजपा नेता हरी प्रसाद चौधरी ने किया ।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.