कन्याओं की शादी मे सामाजिक सहयोग कर पुनीत काम कर रहे इम्तेयाज शेख
कुशीनगर : समाजसेवा के पावन पथ पर बढकर गरीब माता पिता का सहयोग कर कन्याओं के शादी करवाने मे सर्वहितकारी परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी इम्तेयाज शेख महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्षेत्र मे लोग इम्तेयाज शेख की प्रशंसा कर रहे है। सर्वहितकारी पत्रकार परिवार कुशीनगर के जिला पदाधिकारी इम्तेयाज शेख अपने क्षेत्र के गरीब माता पिता को स्वयं ही खोजते हैं फिर उनका पूरा सहयोग करते है सरकार के कन्या विवाह योजनाओं मे मार्गदर्शन भी करते हैं जब तक शादी सम्पन्न न हो जाये तन मन धन से लगे रहते है इम्तेयाज शेख के इस महत्वपूर्ण समाजसेवा के लिए लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.