ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस कप्तान के सख्ती के बावजूद मातहत पेश कर रहे है बर्बरता की मिशाल

कुशीनगर - यह मामला आज 27,11,2024,दिन बुधवार का है  तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदुपार एहतमाली का है। पीड़ित के अनुसार उसकी कास्तकारी पर दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश ले रखा है और उसके जमीन में बन रहा मकान चार माह से रुका पड़ा था लेकिन बीते 22 नवंबर को तरया सुजान के एसएसआई द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया निर्माण कार्य करवा दिया तथा बिरोध कर रही महिलाओ के घर में घुसकर उनका बाल पकडकर घसीटते हुए पटकने के साथ साथ लाठियों से जमकर पिटाई भी किया। यह दिलचस्प वाक्या है कि पुलिस के लोग खड़ा होकर जबरिया निर्माण कार्य करवा रही है जैसे उसके लिए उनको ठेका मिला हो। इस मामले में चर्चित राजस्व निरीक्षक भी इस घटना का मुख्य सूत्रधार है ऐसा पीड़ित आरोप लगा रहे है वह उन लोगो के कास्तकारी में स्थगन आदेश के बावजूद पुलिस से मिलकर जबरिया निर्माण कार्य करवा रहा है। इस मामले में पुलिस की बर्बरता देख ऐसा लग रहा है कि उनके जेहन में मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण अभियान कोई मायने नहीं रखता है वह लोग नियमों को ताक पर रखकर पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

रिपोर्टर सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.