सीएम पोर्टल पर जिम्मेदार लगा दे रहे झूठा रिपोर्ट
परिषदीय विद्यालयों में हो रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का हाल
तमकुहीराज क्षेत्र में बाउंड्री वॉल निर्माण में बजट का हो रहा बंदरबांट
तमकुहीराज (कुशीनगर)) - एक तरफ प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कर रही हैं तो दूसरी तरफ जिम्मेदार भ्रष्टाचार करके शासन को चुनौती दे रहे है। वैसे तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र के रजवटिया , लबनिया, भटवलिया सहित कई विद्यालयों की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए आई धनराशि में बड़े पैमाने पर धन को हजम करने की चर्चा है।
तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजवटिया में बाउंड्रीवाल को पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण करा दिया था, उक्त वाउंड्रीवाल को थोड़ा सा ऊँचा कर जिम्मेदारों ने लाखों रुपये हजम कर लिए है। भ्रष्टाचार यही तक थम नही रहा है, जिसकी सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद जिम्मेदारो को भी उक्त भ्रष्टाचार नजर नही आ रही है, जबकि पूर्व व वर्तमान में ऊँचा कराये गए बाउंड्रीवाल के चिन्ह साफ - साफ नजर आ रहे है, अब सवाल यह उठ खड़ा हुआ हैं कि कही उक्त भ्रष्टाचार में गुडफील रिपोर्ट देने वाले जिम्मेदारों की भी तो सहभागिता तो नही बनी हुई है, यह चर्चा का विषय है ।
जबकि उक्त बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में एक आम व्यक्ति को भी ऊंचा कराये गये बाउंड्रीवाल के चिन्ह नजर आ रहे है फिर जांच अधिकारी को उक्त चिन्ह क्यो नही नजर आ रहा है ...? यह तो उच्चस्तरीय जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा। वैसे शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस रिपोर्ट पर गड़बड़झाला रिपोर्ट देने के बाद सीएम सहित जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर उक्त बाउंड्रीवाल निर्माण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई के साथ सरकारी धन का गबन करने वालो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है।
तमकुही विकास खण्ड के रजवटिया ग्राम सभा में हाइवे के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए शासन की तरफ से 4 लाख 42 हजार रुपये भेजा गया था। ग्रामीण शम्भू सिंह ने आईजीआरएस पर उक्त बाउंड्रीवाल निर्माण में भ्र्ष्टाचार की शिकायत किया था। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि उक्त बाउंड्रीवाल का निर्माण 2005 से 2010 के कार्यकाल में ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है और पुरानी बाउंड्रीवाल के अभी भी चिन्ह साफ- साफ नजर आ रहे हैं। जिसे थोड़ा सा ऊँचा कर लाखो रुपये जिम्मेदारो ने घन हजम कर लिया गया है। वही शिकायत पर बीईओ तमकुही द्वारा आईजीआरएस का निस्तारण कर दिया गया और गुडफील की रिपोर्ट भेज दी गई है, जिस पुरानी बाउंड्रीवाल के चिन्ह आम आदमी को भी नजर आ रहा है और कोई पुरानी व नई निर्माण को बता सकता हैं फिर जांच अधिकारी को उक्त चिन्ह नजर नही आने का मतलब आम आदमी में खासे चर्चा है। आखिर में जिम्मेदार क्यो मामले की लीपापोती में लगे हैं, यह तो यक्ष प्रश्न बना हुआ है। भ्रष्टाचार आलम यह है कि बरसात में ही हल्की बारिश हुई जिसमे भरभरा कर भटवलिया नंबर एक स्थित प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गया। इस तरह तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र के लबनिया, भटवलिया सहित कई विद्यालयों की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए आई धनराशि में बड़े पैमाने पर धन को हजम करने की चर्चा है। इस संबंध में बीईओ तमकुहीराज सुधीर कुमार का कहना है कि बाउंड्रीवॉल निर्माण में कहीं भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.