माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित लम्बित पत्रावलियों में हुए आदेश
कुशीनगर : तमकुहीराज में अधिवक्ताओं का तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार का क्रम जारी रहा, उसके बाद भी न्यायालय का कार्य बाधित नही हुआ। एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देशराज पुंडीर ने मुकदमो की सुनवाई की, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों की वादकारियों ने पैरवी की । सुनवाई के बाद पत्रावलियों में आदेश दिया। वही एसडीएम ने मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन के साथ ही वादकारियों से वार्ता भी की। वादकारियों ने एसडीएम तमकुहीराज के कार्यों व कार्यप्रणाली की सराहना की हैं।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.