आधुनिक शिक्षा के साथ प्राचीन सांस्कृतिक से बच्चों को जोड़े रहना आवश्यक

कुशीनगर - पटहेरवा आधुनिक शिक्षा के साथ प्राचीन धार्मिक आस्था व सांस्कृतिक जड़ों से भी जोड़ने की जिम्मेदारी अब शिक्षक व शिक्षण संस्थाओं की है।क्योंकि आधुनिकता के मायाजाल में हम अपनी धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्य को खोते जा रहे है।जबकि पश्चिमी संस्कृति आधुनिक शिक्षा के साथ भारत की प्राचीन आस्था व परंपरा में शांति व विकास खोज रहे है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता  विजय कुमार राय ने पीएन नेशनल पब्लिक स्कूल महुअवा काटा के कक्षा 12 वीं छात्रों के विदाई समारोह में छात्र,शिक्षक व अभिभावकों को संबोधित करते हुई कही।उन्होंने कहा कि हमेशा शिक्षा समावेशी होना चाहिये।जिस परिवेश व धर्म व संप्रदाय से आते है कि धार्मिक,सांस्कृतिक आस्थाओं के ध्यान में रहते हुये आधुनिक शिक्षा के साथ भारत के गौरवशाली अतीत को भी बच्चों की बताने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाए बाहर से आकर शिक्षा के साथ अपने धर्म व सांस्कृतिक आस्था को भी प्रसार व प्रचार कर रही है।जो ठीक नही है।उन्होंने कहा कक्षा 12 वीं के प्रति शुभकामनाएं देते है कि परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर अपनी भविष्य की योजनाओं प्राप्त करें।देश व समाज की सेवा करें।इस पर थानाध्यक्ष दीपक सिंह,डॉ.सीबी ओझा,राम सकल तिवारी,प्रधान राजेश तिवारी,जितेंद्र कुमार आदि व अभिभावक विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक,नृत्य सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक .ओपी सिंह व प्रधानाचार्य पुष्पा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व उनके प्रति आभार व्यक्त की।

रिपोर्टर - सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.