1 मई को 'माँ सर्वेश्वरी ब्रह्मनिष्ठालय' में होंगे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी :   उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी रेलवे जंक्शन के क़रीब, अघोरी परंपरा का, एक जाना माना स्थान है- 'माँ सर्वेश्वरी ब्रह्मनिष्ठालय' । 1 मई को इस स्थान पर तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है । इस दिन, पूरी दुनिया में, अघोर परंपरा के सर्वमान्य अधिष्ठाता, आचार्य, ईष्ट अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी की मूर्ति का बहुप्रतीक्षित अनावरण होगा । 1 मई को ही, वर्तमान में, अघोर के सर्वमान्य आचार्य, अधिष्ठाता, ईष्ट अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का 'अवतरण दिवस' मनाया जाता है, लिहाज़ा उस दिन ये कार्यक्रम भी होगा । इस दिन बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की अध्यक्षता में तथा 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' वाराणसी की 'महिला मण्डल' शाखा के सौजन्य से 'दहेज रहित विवाह' के तहत दो कन्याओं का  वैवाहिक कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा । उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन अघोर परंपरा के साधु, साधकों के अलावा बड़ी संख्या में अघोर अनुयायियों का आगमन 'माँ सर्वेश्वरी ब्रह्मनिष्ठालय' में होगा ।

 रिपोर्टर : रामेश्वर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.