प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में एक फिर हुई अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही।
लखीमपुर खीरी : प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में एक फिर हुई अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही। ऐसे ही नहीं जिले में तैनात कुछ थानाध्यक्षों के पास सिर्फ बातों का ही जखीरा है। जबकि प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे लगातार साफ़ सुथरी छवि अपराधियों के कठोर कार्यवाही और आम जन मानस को न्याय दिलाने के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध रहे है। लेकिन क्षेत्र के अपराधियों को बिना जेल भेजे चैन नहीं।
रिपोर्टर : अवनीश गुप्ता
No Previous Comments found.