तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
![](news-pic/2025/January/01-January-2025/b-lakhimpur-khiri-010125173515.jpeg)
लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली क्षेत्र के गोला रोड पर स्थित लालपुर बैरियर के पास , टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं मोटर साइकिल कार के नीचे फंस गई, कड़ी मशक्कत के बाद कार के नीचे से बाइक को निकाला गया, सड़क पर हुई दुर्घटना के कारण सड़क पर भीड़ जमा हो गई, वहीं मृतक युवक के परिजनों ने सड़क पर हो हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई।
रिपोर्टर : सतीश
No Previous Comments found.