दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दांव पेंच
लखीमपुर खीरी : ढखेरवा चौराहे के जय गुरुदेव मार्केट में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शनिवार दोपहर बाद समापन हो गया l आयोजित दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, कानपुर, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, अयोध्या, बनारस, अमृतसर और नेपाल के मशहूर पहलवानों ने पहुंचकर अखाड़े में अपने-अपने दांव पेंच दिखाए l प्रतियोगिता का जिपं सदस्य राकेश वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया l ढखेरवा चौराहे के जय गुरुदेव मार्केट के प्रांगण में संपन्न हुए दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहले दिन 30 पहलवानों के बीच 15 कुश्तियों का जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें अयोध्या हनुमान गढ़ी से पधारे पहलवान बाबा नागेंद्र दास और राजस्थान के मोनू के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने मोनू को चित कर दिया l दूसरी कुश्ती रवि हरियाणा और मनोज कानपुर के मध्य हुई जिसमें रवि विजई हुए l तीसरी कुश्ती राहुल यमुनानगर व अमित बनारस के मध्य हुई जिसमें राहुल ने अमित को चित कर दिया l इसी प्रकार सभी 15 कुश्तियों में पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाए l दूसरे दिन शनिवार को पहली कुश्ती प्रदीप चंडीगढ़ व काला हिमाचल के बीच हुई जिसमें प्रदीप विजई हुए l दूसरी कुश्ती बग्गा अमृतसर व मनजीत कुरुक्षेत्र के मध्य हुई जिसमें बग्गा विजई हुए, तीसरी कुश्ती राजू थापा नेपाल व आशू हरियाणा के मध्य हुई जिसमें लंबे मुकाबले के बाद राजू थापा ने आशू को चित कर दिया l इस प्रकार कई अन्य कुश्तियों में भी पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाए l कार्यक्रम में भाजपा नेता अनुपम अवस्थी, मार्केट के प्रबंधक अनिल अवस्थी, डा सुंदरम सिंह, कुलदीप बरनवाल, अटल मनार, अखिलेश वर्मा, पंकज सिंह व एस आई संदीप यादव समेत हजारों की तादाद में क्षेत्रीय दर्शक गण मौजूद रहेl
रिपोर्टर : सतीश कुमार गुप्ता
No Previous Comments found.