"वर्ड सोशल जस्टिस डे" के अवसर निः शुल्क विधिक सहायता महिला हेल्प डेस्क पर सूचनार्थ चस्पा किया गया

लखीमपुर खीरी : अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश ,लखनऊ के आदेश के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आज दिनांक 22.02.2024 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन जनपद खीरी द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधो के नियंत्रण, अनुश्रवण तथा जनजागरुकता सम्बन्धी कार्यो का संचालन हेतु निः शुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid) हेतु सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर पर पूर्ण विवरण तैयार किया गया। जिसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद खीरी स्थित महिला अपराध प्रकोष्ठ खीरी में महिला हेल्प डेस्क पर चस्पा कर शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी निः शुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid)-संवैधानिक अधिकार के पोस्टर/ बैनर चस्पा किया गया जिसके अन्तर्गत फ्री लीगल एड सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर गरीब व असहाय वर्गो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा सके।

रिपोर्टर : पुनीत कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.