मड़ावरा में ड्रग इंस्पेक्टर ने किया दबा दुकानों का औचक निरीक्षण

ललितपुर : सोमवार को औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा द्वारा महरौनी एवं मडावरा के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण  के दौरान औषधियों के रख रखाव को देखा गया मौके पर औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान  मेडिकल स्टोर से  औषधियों के नमूने भी संकलित किए गए तथा जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसको तीन दिनों के अंदर ठीक करने का नोटिस जारी दिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग समय-समय इस तरह की रूटीन जांच करता रहता है, ताकि आम लोगों को सही और अच्छी दवाइयां मिल सकें और यह सुनिश्चित हो कि सीडूयल एच दवाइयों की बिक्री बिना डॉक्टर्स की पर्ची के न हो। उन्होंने बताया कि  दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए गए थे। इसकी भी जांच की गई और  जिन दवा दुकानों पर सीसीटीवी अभी तक नहीं लगाए गए, उन्हें जल्द लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर सहयोगी के रूप में सुधीर कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.