महरौनी महोत्सव में दर्शकों ने लगाये भक्तिरस में गोते
![](news-pic/2025/February/05-February-2025/b-lalitpur-050225105352.jpeg)
महरौनी : नगर पंचायत के तत्वाधान में चल रहे महरौनी महोत्सव मेला अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में दसवें दिन बसंत पंचमी के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां शारदा का पूजन संपन्न हुआ, तत्पश्चात मुख्य अतिथि भरत तिवारी ठेकेदार ने सपत्नीक कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद श्री जी फोक रॉकर्स ग्रुप , छतरपुर के कलाकारों परशुराम अवस्थी और सौम्या केशरवानी ने श्रीगणेश व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद श्री बजरंग बली, शंकर भगवान और देवी गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। तो वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर बृज की माटी की सुगंध बिखेरती हुई श्री राधा कृष्ण के भजनों की सराहनीय प्रस्तुति दी गयी, जिस पर दर्शक जमकर झूमे और नाचे। कार्यक्रम के मध्यक्रम में अनिल पुरी गोस्वामी ने भी भजन की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम का मंच संचालन नितिन जैन शास्त्री नादान ने किया और मेला महोत्सव प्रमुख दुष्यंत बडौनियां, प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, संजय पाण्डेय भारत, कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि खरे, दिनेश श्रीवास्तव, पूरन पाटकार, अभय दुबे टिंकू, नितिन जैन शास्त्री ,जितेन्द्र पालीबाल, छोटू राय,मुकेश नायक, आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू, उदयभान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जाकिर अली,रवि अहिरवार , सौरभ लखपति, सुरेश अहिरवार, सौरभ सेन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
रिपोर्टर : ऋषि तिवारी
No Previous Comments found.