इंडिया ने झोंकी ताकत, आठ को मुख्यमंत्री कुंदरी में तो दस को कल्पना सोरेन तेजस्वी के साथ बालूमाथ में चुनावी सभा करेंगी

 बालूमाथ : झारखण्ड के मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आठ नवंबर को लातेहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंदरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें। वहीं दस नवम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बालूमाथ के हाई स्कूल मैदान में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के लिए वोट मांगेगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयुक्त सचिव मो० इमरान व युवा राजद के जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि शुक्रवार को लातेहार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी  वर्तमान विधायक सह मंत्री बैद्यनाथ राम के समर्थन में मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं रविवार को बालूमाथ में कल्पना मुर्मू सोरेन व राजद नेता तेजस्वी यादव का कार्यक्रम होगा। इंडिया गठबंधन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः झारखण्ड में सरकार बनाकर पुराने मिथक को तोड़ेगी। दोनों कार्यक्रम की सफलता को लेकर इंडिया गठबंधन के स्तर से तैयारीयां शुरू कर दी गई है। नेता द्वय ने बताया कि आगामी आठ व दस नवंबर को ऐतिहासिक चुनावी सभा होगी। जहां हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व तेजस्वी यादव व कल्पना मुर्मू सोरेन को सुनेंगे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.