11वीं बटालियन CRPF के जवान ने किया रक्तदान

लातेहार : 11 बटालियन CRPF का कैम्प लातेहार शहर के सदर अस्पताल से मात्र चंद  कदमों  की दूरी पर स्थित है। आये दिन  सीआरपीएफ  के सगे सम्बंधियों के अलावा कई स्थानीय लोग बीमारी से पिड़ित गरीब या अमीर सभी सीआरपीएफ की दरिया दिली को जानते हुए हमेशा मदद की गुहार लगाते रहते है। हमारे जवान भी हमेशा इन जरूरतमंद लोगो को हर सम्भव हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने में बगैर विलम्ब हमेशा तैयार रहते है ।आज भी इसी तरह मानव सेवा का एक मौका था जिसको हमने पूरी दरिया दिली से अंजाम दिया ।जीवन एवं मृत्यु के बीच जूझ रहे ग्राम-लवरपुर पेशरार, लातेहार निवासी बलराम उरॉव, माता पारवती देवी के 04 वर्षीय पुत्र अमीश उरॉव को थेलेसीमियाँ रोग से ग्रस्ति है, जिसके शरीर में रक्त की अधिक कमी हो गयी। जिस कारण उसे रक्त की अति आवश्यकता थी। इसकी सूचना 11वीं बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री याद राम बुनकर को प्राप्त हुई। उन्होने तत्काल 11 वीं बटालियन के जवान हवलदार प्रमोद कुमार शर्मा एवं सिपाही मिथून बी. को सदर अस्पताल लातेहार भेजकर रक्तदान करवाया गया जिससे बालक की जीवन की रक्षा की एवं अमीश उरॉव के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। साथ में आये हुए परिवार वालो को खाना भी दिया गया।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.