महताब दूसरी बार बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष
लातेहार - भाजपा प्रदेश के निर्देश पर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संगठन का पुर्नगठन किया है.इसमें कई फेरबदल किये गये हैं. लेकिन भाजपा ने एक बार फिर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष महताब आलम पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया है. । इस सम्बन्ध में भाजपा नेतृत्व ने कहा कि महताब आलम पार्टी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
इनके कार्यकाल में लातेहार में अल्पसंख्यक मोर्चा काफी मजबूत हुआ है. कहा कि आज बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी में जुड़ रहे हैं. महताब आलम ने एक बार फिर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद की जवाबदेही देने पर भाजपा नेतृत्व व जिला अध्यक्ष पंकज सिंह का आभार प्रकट किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरे देश में विकास हो रहा है. उन्हें भाजपा का एक अदना सा सिपाही होने पर गर्व है. आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग भाजपा को अपना पूरा समर्थन देंगे और भारतीय जानता पार्टी की सरकार झारखंड में बनेगी. आलम ने बुके भेंट कर जिला अध्यक्ष का आभार प्रकट किया.
संवाददाता - बब्लू खान
No Previous Comments found.