कार्य की गुणवत्ता सुधारे संवेदक अन्यथा होगी कार्रवाई अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार

 लातेहार : जिला परिषद के सदस्यों की टीम के साथ उपाध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा  हेरहंज के कपिया एवं अन्य स्थानों में विद्यालयों में भ्रमण किया गया जहां पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि फर्जी अटेंडेंस बनाकर मिड डे मील की राशि की निकासी की जा रही है l उसके बाद उन्होंने प्रखंड बालूमाथ परिसर में निर्माण अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया जहां पर पाया कि बालू, ईंट एवं सीमेंट की की गुणवत्ता एकदम से खराब है l इस प्रकार की निर्माण सामग्री से अच्छे भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता है l पुनः उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी आवास के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच किया l जहां घटिया निर्माण सामग्री पाई गई l उनके द्वारा यह हिदायत दी गई की अविलंब कार्य की गुणवत्ता सुधारे अन्यथा संवेदक को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाएगी l इन सब घटनाक्रम की लिखित शिकायत जिले के उपायुक्त महोदय से भी की जाएगी l उन्होंने बताया कि संवेदक घटिया निर्माण करके सरकारी राशि का बंदर बांट करने का प्रयास कर रहे हैं l जो लोक संपत्ति की लूट है और उसमें संबंधित विभाग की मिलीभगत प्रतीत हो रही है lमौके पर उन्होंने संबंधित विभाग के इंजीनियर से भी बात कर कार्य की गुणवत्ता सुधारने हेतु निर्देशित किया है l मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सदस्य प्रियंका देवी, सदस्य विनोद कुमार, सदस्य जीरा देवी आदि उपस्थित थे l

 

रिपोर्टर : मो अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.