आदिवासी समाज की संस्कृति काफी समृद्ध एवं अनुकरणीय है : अनीता देवी
बालूमाथ- प्रखंड के कोमर ग्राम में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की 18वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को आदिवासी समाज में इसे झंडागडी कहा जाता है. मौके पर संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि आदिवासी समाज एवं उनकी संस्कृति काफी समृद्ध एवं अनुकरणीय है. आदिवासी प्रकृति के पुजारी होते हैं. लेकिन इतना समृद्ध होने के बाद भी आज आदिवासी समाज को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की जरूरत है.आगे कहा कि आधुनिक शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसमें आदिवासी समाज एवं संस्कृति को सहेज कर रखा जा सकेे.उन्होने आदिवासी समाज के युवाओं को अपनी उर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने की अपील की. कहा कि आज आधुनिकता की होड़ में आदिवासी युवक व युवतियां अपनी समृद्ध व गौरवशाली विरासत व संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं.
संवाददाता - मो० अरबाज
No Previous Comments found.