व्यवसायियों ने बैठक कर प्रतिष्ठानों को बंद रखने का लिया निर्णय
बरवाडीह - सोमवार को बरवाडीह के बाजार शेड में व्यवसायिक संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने की। बैठक में बाजार से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बरवाडीह बाजार में हाल ही में हुई दो ज्वैलरी दुकानों में चोरी की घटनाओं का अब तक उद्भेदन न होने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक आज 22 जनवरी दिन बुधवार को पूरे बाजार में सामूहिक रूप से दुकानें बंद रखी जाएंगी।
ठोस कारवाई करे प्रशासन
बैठक में व्यवसायिक संघ के उपाध्यक्ष स्वरित छाबड़ा, राजीव कुमार, बिरेंद्र ठाकुर, मनोज सोनी, सतीश प्रसाद, मदन प्रसाद, मुमताज, फिरोज अहमद, विनोद ठाकुर, गुलाम असगर, इम्तियाज अहमद, विशाल कुमार, पवन सोनी, विशाल अग्रवाल, अखिलेश सिंह, फिरोज सिद्दीकी और मुकेश कुमार समेत कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि बाजार बंद करके प्रशासन को ठोस कार्रवाई के लिए बाध्य किया जाएगा।
व्यवसायियों की समस्या की न हो अनदेखी
अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने और सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक उदासीनता से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा और नाराजगी का माहौल है। सामूहिक बाजार बंद के माध्यम से हम अपनी एकजुटता दिखाएंगे और प्रशासन को यह संदेश देंगे कि व्यापारियों की समस्याओं को अनदेखा करना अब संभव नहीं है।
बंद को सफल बनाने का व्यवसायियों ने लिया निर्णय
उन्होंने सभी दुकानदार भाइयों से अपील की कि वे इस बंदी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी एकता का परिचय देकर इसे सफल बनाएं। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है, और चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होता है, तो भविष्य में व्यवसायिक संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस बैठक को सभी व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए बाजार बंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया। बाजार बंद के इस फैसले को सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर समर्थन दिया है, जिससे प्रशासन पर दबाव बनाने की योजना को बल मिला है।
रिपोर्टर - बब्लू खान
No Previous Comments found.