अंचल अधिकारी ने डंप किए गए बालू को देर शाम तक किया जप्त,

लावालौंग : थाना क्षेत्र के बांदु गांव में डंप किए गए भारी मात्रा में बालू को अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा ने जप्त कर लिया है। उक्त विषय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि चतरा उपायुक्त के अध्यक्षता में खनन विभाग के टास्क फोर्स की बैठक की गई थी। जिसमें हमें अवैध तरीके से उठाव किए जा रहे बालू और ईंट भट्ठों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में हमने गुप्त सूचना के आधार पर बांदु गांव स्थित मुर्गी फार्म के पास से  लगभग 2500 सीएफटी की मात्रा में डंप किया गया बालू को जप्त किया है। आगे उन्होंने बताया कि उक्त बालू को वन भूमि में डंप किया गया था और किसी ने भी बालू पर अपना स्वामित्व पेश नहीं किया है। जिसके कारण बालू उठाव के बाद अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान उनके साथ थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय और अंचल कर्मचारी चंद्रदीप गांधी समेत सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.