प्रशासन के सख्त कार्रवाई से ट्रैक्टर संचालकों ने किया अनिश्चितकालीन हड़तात

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के सभी ट्रैक्टर संचालकों  तथा मालिकों ने प्रशासन के सख्त रवैये से क्षुब्ध होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। उक्त विषय को लेकर संचालकों ने मुख्य चौंक के समीप बैठक कर हड़ताल का आवाहन किया। इस दौरान जानकारी देते हुए ट्रैक्टर संचालकों ने बताया कि अबुआ या प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं के लाभुकों की मांग पर हम संचालक कम मूल्य में उन्हें सामग्रियां उपलब्ध कराते आए हैं। परंतु आए दिन अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा के द्वारा जगह-जगह पर ट्रैक्टरों को रोककर  बालू को सीज कर तथा चालान जैसी स्थिति उत्पन एवं केस मुकदमा करने का काम किया जा रहा है। जिससे हम ट्रैक्टर संचालक बेहद क्षुब्ध हैं।और अनिश्चित समय तक ट्रैक्टरों से किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। साथ ही बाहर से भी हम ट्रैक्टर के माध्यम से ईंट या बालू प्रखंड क्षेत्र में नहीं आने देंगे।सरकारी योजनाओं एवं आवास से संबंधित बातें पुछे जाने पर अंचलाधिकारी नें कोई स्पष्ट जवाब ना देते हुए कहा कि इस विषय पर हम कोई भी विशेष जानकारी नहीं दे सकते हैं। विभाग के आदेश के अनुसार मैंने कार्रवाई करने का कार्य शुरू किया है।ज्ञात हो कि प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद प्रखंड क्षेत्र में आवास,कूप या पीसीसी पथ के निर्माण जैसे कार्यों में घोर व्यवधान उत्पन्न होने की प्रबल संभावना बन गई है।

 

 

  रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.