कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने लावालौंग में सम्मान यात्रा निकाला
लावालौंग : प्रखंड के कल्याणपुर चौक स्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जय बापू-जय भीम-जय संविधान के तहत सम्मान यात्रा निकाली गयी.जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस महासचिव सह प्रखण्ड प्रवेक्षक मो० एकबाल के अगुवाई में की गई वही प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद तुरी ने मंच संचालन किया।सम्मान यात्रा में दर्जनों गांव के कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी के बनैर तले महात्मा गांधी अमर रहे, पंडित जवाहरलाल नेहरू अमर रहे,बाबा साहेब अमर रहे समेत कई स्लोगन लगाया गया.इस मौके पर मोजाहिद आलम, कोलकोले से मो० एहसान, प्रसान्त कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, वालीउलाह, मो० मनान, धीरू प्रसाद यादव, सन्तोष कुमार, समेत कई लोग शामिल हुए.
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.