लावालौंग थाना पोस्ता/ अफ़ीम को लेकर दिखाई दे रही है एक्शन मुड़ में
लावालौंग : प्रखण्ड में इन दोनों लगातार अफ़ीम की खेती को लेकर विनष्टिकरण किया जा रहा है, लोगों को खुद से जुताई करने की भी अपिल। की जा रही है। इसके वावजूद भी अगर माफियाओं तथा खेती करने वाले संलिप्तता दिखाई दे रही तो लावालौंग पुलिस सलाखों के पीछे भेजने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसा ही मामला लावालौंग थाना कांड संख्या 8/25 18/27A/28/29/30 एनडीपीएस एक्ट फॉरेस्ट एक्ट में अफ़ीम/ पोस्ता की खेती करने के आरोप में १.संजू पासवान पिता: शीतल पासवान ग्राम लोहरसी (पिपराटांड) पलामू २. धनपत गंझू पिता: जगत गंझू ग्राम टीकदा थाना लावालौंग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.