पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ, चुनाव में किस पार्टी का बिगड़ेगा खेल?

यूपी की राजनीति में दिन पर दिन नये मोड़ देखने को मिल रहे हैं...बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं...बीजेपी को हराने के लिए जहां यूपी में सपा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है तो वहीं अब एक और नया गठबंधन टक्कर देने के लिए तैयार है...जी हां पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से हाथ मिला लिया है...ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ये नया मोर्चा लोकसभा चुनाव में किसका खेल बिगाड़ेगा? बीजेपी का या फिर पल्लवी पटेल से बगावत करने वाली सपा का...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों ही ऐलान किया था कि अपना दल (कमेरावादी) के साथ समाजवादी पार्टी का अब कोई गठबंधन नहीं है...जिसके बाद अखिलेश और पल्लवी के बीच तकरार की खबरें भी सामने आई थी...वहीं अब इसके कुछ ही दिन बाद पल्लवी पटेल की पार्टी ने नए मोर्चे का ऐलान कर दिया है...पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन किया है...इस नए मोर्चे में बाबूराम पाल की राष्ट्रीय उदय पार्टी, प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी शामिल है...जिसे नाम दिया गया है पीडीएम न्याय मोर्चा यानि पिछड़ा दलित मुस्लिम न्याय मोर्चा...अगर नए मोर्चे का नाम और ऐलान के मौके पर कही गई बात, दोनों पर गौर करें तो निशाने पर बीजेपी से ज्यादा सपा लग रही है...अखिलेश पिछले कुछ समय से पीडीए यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की बात करते आए हैं...ऐसे में अब पल्लवी के नेतृत्व में बने इस नए मोर्चे का नाम ही पीडीएम रख दिया गया है जो यह बताने के लिए काफी है कि फोकस किस मतदाता वर्ग पर रहने वाला है...वहीं दूसरी तरफ बात करें ओवैसी की पार्टी की तो AIMIM मुस्लिम पॉलिटिक्स की पिच पर महाराष्ट्र से बिहार तक दम दिखा चुकी है लेकिन यूपी का वोटर अधिकतर सपा के साथ ही रहा है...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.