एस.डी.वी.अकैडमी में नि:शुल्क डेन्टल मेडिकल कैम्प लगाया गया
लखनऊ : मोहनलालगंज में शुक्रवार के दिन श्री हरदेव लाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में रानीखेड़ा, डेहवा स्थित एस.डी.वी.अकैडमी में नि:शुल्क डेन्टल मेडिकल कैम्प लगाया गया। नि:शुल्क डेन्टल मेडिकल कैम्प में बच्चों के दातों का चेकअप साथ ही दातों की साफ सफाई अच्छे से कैसे करें इसके बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी गई, डॉ0 ने बच्चों को बताया कि रोजाना सुबह सो कर उठने के बाद अच्छे से ब्रश करना चाहिए और रात में सोने से पहले अच्छे से ब्रश करके सोना चाहिए इससे मुँह से आने वाली दुर्गन्ध और दांतों में लगने वाले कीड़े कि समस्या से बचा जा सकता है। दातों की साफ सफाई का सबको विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह कि बीमारियों से दांतो को बचाया जा सके। डॉ द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के दौरान करीब 150 बच्चे मौजूद रहे और बच्चों ने कहा कि अब से रोजाना हम सभी अपने दांतों कि साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखेंगे और रात में सोने से पहले भी ब्रश जरूर करेंगे। शुक्रवार के दिन श्री हरदेव लाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में रानीखेड़ा, डेहवा स्थित एस.डी.वी.अकैडमी में लगाए गए नि:शुल्क डेन्टल मेडिकल कैम्प में प्रोफेसर गुंजन यादव, डॉक्टर गरिमा चौधरी डेन्टल हॉस्पिटल टीम उपस्थिति रही, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष व एस.डी.वी.अकेडमी प्रबंधक लवकुश यादव कि मौजूदगी में प्रोफेसर गुंजन यादव, डॉक्टर गरिमा चौधरी डेन्टल हॉस्पिटल टीम उपस्थिति में नि:शुल्क दातों की सफाई और चेकअप किया गया।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.