नयाब तहसीलदार भानु त्रिपाठी व एसीपी रजनीश वर्मा ने सुनी फरियादियों की शिकायते
लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी। वही मौजूद प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ने थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में नोट किया। एसीपी मोहनलालगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 17 मामले सामने आए है, फिरहाल एक भी मामलें का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया है। जिनको निस्तारण हेतु सम्बंधित को अवगत कराया गया है थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की टीमो को मौके पर जाकर जांच करने व निस्तारण हेतु निर्देशित किया है।
रिपोर्टर : धीरज तिवारी
No Previous Comments found.