वन विभाग के भदेसुवा वन ब्लाक में वन भूमि की सफाई कर कच्चा रास्ता बनाया गया
लखनऊ : मंगलवार को भदेसुवा में वन विभाग के भदेसुवा वन ब्लाक में वन भूमि की सफाई कर कच्चा रास्ता बनाया गया हैं। मंगलवार शाम को सिसेंडी के वन बीट प्रभारी सत्य प्रकाश ने मोहनलालगंज थाना में तहरीर देते थानाध्यक्ष से कार्यवाही कि मांग कि है, थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बीट गश्त के दौरान सिसेंडी के वन बीट प्रभारी सत्य प्रकाश यह सूचना प्राप्त हुई कि भदेसुवा गाँव में वन विभाग के भदेसुवा वन ब्लाक में वन भूमि की सफाई कर कच्चा रास्ता बनाया गया हैं। सूचना पाकर वन बीट प्रभारी सत्य प्रकाश शाम करीब 4 बजे मौके पर पहुँचा तो देखा कि भदेसुवा वन ब्लाक की भूमि पर लगभग 200 मी0 लम्बा एवं 17 मी0 चौड़ा कच्चा रास्ता बनाया गया है एवं सफाई कार्य किया गया है। वही जब सत्य प्रकाश ने आस-पास मौजूद कृष्को से पूछ-ताछ कि लेकिन यह मालूम नहीं चल पाया कि यह रास्ता किसने बनाया है भदेसुवा वन ब्लाक की भूमि भारतीय वन अधिनियम 1927 के अन्तर्गत संरक्षित वन भूमि है। वन ब्लाक की भूमि पर किसी भी प्रकार का गैर वैधानिक कार्य भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के अन्तर्गत एक वन अपराध है। सिसेंडी के वन बीट प्रभारी सत्य प्रकाश कि शिकायत पर पुलिस ने धारा 26 भारतीय वन अधि० के तहत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर : धीरज तिवारी
No Previous Comments found.