भारतीय किसान यूनियन ने किया कोतवाली मोहनलालगंज में धरना प्रदर्शन
लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली में बुधवार के दिन भारतीय किसान यूनियन के लखनऊ जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया। लखनऊ जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में भूमि अधिग्रहण के विषय पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आन्दोलन कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा दलित प्रेरणा स्थल से अनुचित तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया है और इसको जिलाध्यक्ष ने प्रसाशन की तानाशाही बताते हुए कहा कि किसान की आवाज को दबाई नहीं जा सकती है, जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गौतमबुद्धनगर के इस आन्दोलन के सम्बन्ध में मंगलवार के दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यालय किसान भवन सिसीली में आपातकालीन पंचायत की गई। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० नरेश टिकैत के निर्देशन पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में थानों का घेराव करने के लिये लिये निर्णय किया गया था और आज इस धरना के दौरान ज्ञापन के माध्यम से यह मांग है की सरकार गौतमबुद्ध नगर के किसानो को तत्काल रिहा करे और उनकी मांगों को पूरा करे साथ ही जिलाध्यक्ष का कहना है कि मांग पूरी नहीं हुई तो यह आदोलन पूरे प्रदेश में विकराल रूप ले सकता। इस दौरान काफ़ी संख्या में किसान धरना में शामिल रहे।
रिपोर्टर : धीरज तिवारी
No Previous Comments found.