श्रीमती प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 रोमांचक मैच सम्पन्न
लखनऊ : अविशा स्पोर्टिंग द्वारा लखनऊ में पहली बार आयोजित श्रीमती प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण रविवार को तीन रोमांचक मैच खेले गए। पहला मैच कुर्सी रोड स्थित क्रिएटर क्रिकेट ग्राउंड पर बैशिंग बॉयज 11 और क्रिकेट बडीज के बीच हुआ। क्रिकेट बडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और बैशिंग बॉयज को 134 रनों पर रोक दिया। इस मैच में क्रिकेट बडीज के बालर जयदेव बिष्ट 3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। जिनके के दम पर क्रिकेट बडीज ने यह लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं दूसरा मैच एसजीपीजीआई ग्राउंड पर सुपरनोवा और राइजिंग फीनिक्स के बीच खेला गया। सुपरनोवा के बैट्समैन अखिलेश यादव 43 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली जिनके बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज की गई। तीसरा मैच भी एसजीपीजीआई के ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टीम एऍमसीसी ने डिवाइन हार्ट को 15 रनों से हराया। हरफनमौला खिलाड़ी आनंद श्रीवास्तव द्वारा 38 गेंदों में 47 रन बनाये जाने तथा 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटकने के बावजूद भी डिवाइन हार्ट लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इस मौके पर विषम फाउंडेशन ने सभी मैन ऑफ द मैच विजेताओं को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। टूर्नामेंट के अगले मैच अगले शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।
मैन ऑफ द मैच विजेता:
जयदेव बिष्ट (क्रिकेट बडीज)
अखिलेश यादव (सुपरनोवा)
आनंद श्रीवास्तव (डिवाइन हार्ट)
रिपोर्टर : उमेश विश्वकर्मा
No Previous Comments found.