रिद्धि मिरदवाल नालछा ने जीती राज्यस्तरीय चैंपियनशिप

मध्यप्रदेश : नालछा की कुमारी रिद्धि आदित्य मिरदवाल ने तीसरी राज्यस्तरीय कलारीपयट्टू चैंपियनशिप में अपने खेल प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक हासिल किया  । इस उपलब्धि पर कोच आयुषी बंसल एवं परिवार ने शुभकामनाएं दी । यह प्रतियोगिता दिनांक 20 - 21 जुलाई 2024 को विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन में आयोजित की गयी थी । जिसमे में मध्यप्रदेश से इंदौर,उज्जैन,देवास, धार, ग्वालियर, के छात्र शामिल हुऐ थे इस प्रतियोगिता में धार जिले को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

रिपोर्टर : अशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.