आलमाइटी में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
महाराजगंज :
आलमाइटी इंटर कालेज बंगला चौराहा महाराजगंज में बाल दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI जिसमे जूनियर तथा सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओ ने अपने कौशलता का प्रदर्शन कियार। इस प्रतियोगिता का विद्यालय परिसर में एक अनुपम उदहारण सा प्राप्त हुआर। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की छात्रा कुमारी नीरज यादव कक्षा 11th तथा जूनियर वर्ग का छात्र सावन यादव क़क्षा 8th में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कियार। इस प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यालय के संरक्षक महमूद आलम तथा प्रबंधक महफूज आलम, प्रधानाचार्य कृष्णानन्द चौरसिया उपप्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद तथा रसायन विज्ञान के प्रवक्ता मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी तथा समस्त शिक्षक/शिक्षकाओ ने बच्चो को ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कियार। इस औसर पर विद्यालय के संरक्षक महोदय द्वारा इन बच्चो के अभिभावकों को भी सम्मानित करने का कार्य किया I
रिपोर्टर : इरफ़ान अहमद
No Previous Comments found.