अवकाश का आनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने का दिया निर्देश
महराजगंज : बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार तीन बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.श्रीकांत शुक्ला ने पहुंच कर निरीक्षण किया। सीएमओ ने महिला वार्ड,अपेरशन रूम, इंसेफलाइटिस वार्ड,ओपीडी,दवा वितरण कक्ष,इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम,डेंटल कक्ष,लैब,टीयू कक्ष सहित अन्य का निरीक्षण किया। सी०एम०ओ० के आकस्मिक निरीक्षण पर अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।आनन फानन में कर्मचारी अपने कार्यों का संपादन करने में लग गए।सी०एम०ओ० के निरीक्षण में ईटीसी अर्चना, लैब टेक्नीशियन ममता,बीसीपीएम विनोद कुमार अवकाश पर मिले, बीपीएम गणेश सिंह, चंद्रप्रकाश चौधरी विभागीय कार्य से बाहर पाए गए। दंत चिकित्सक डा०आफरीन ने आवश्यक संसाधन की कमी के बारे में अवगत कराया। जिस पर सीएमओ ने प्राथमिकता के आधार पर जल्द संसाधन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे सभासद जेपी गौंड ने अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती, जनरेटर की व्यवस्था व चिकित्सक की कमी के बारे जानकारी दिया। जिस पर सीएमओ ने जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।सीएमओ ने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों से निर्धारित समय से अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ०सुशील कुमार गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट मुरलीधर पांडेय, वेद प्रकाश अग्रहरी, अनवर हुसैन, सोनू गुप्ता, शैलेश, स्टाफ नर्स विदुषी, प्रतिमा त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : महमूद आलम
No Previous Comments found.