महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP ने अपने घोषणापत्र में किए 25 बड़े वादे

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज रविवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है...जिसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों को लेकर कुल 25 बड़े वादे किए गए हैं...वहीं इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे...मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने का रोडमैप है..तो वहीं मैनीफेस्टो लॉन्चिंग के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर निशाना साधा...तो चलिए आपको बताते हैं कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में जनता ये क्या-क्या चुनावी वादे किए हैं...

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पीयूष गोयल ने रविवार को महाराष्ट्र में बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया...बीजेपी ने अपने संकल्प-पत्र में 25 वादे किए हैं, जिनमें लाडली बहनों के लिए 2100 रुपये मासिक, किसानों की कर्जमाफी, वृद्धावस्था पेंशन, 25 लाख रोजगार का निर्माण और सरकारी नौकरी जैसे वादे शामिल है...इसके अलावा....

लाडली बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये महीने
महाराष्ट्र के किसानों की कर्जमाफी
गरीबों को फ्री राशन
वृद्धापेंशन बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा
25 लाख युवाओं के लिए रोजगार
किसानों को मुफ्त बिजली, MSP लागू करेंगे
प्रदेश में कौशल गणना करायी जायेगी
उद्यमियों को अवसर देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज एस्पिरेशन सेंटर बनाया जाएगा
राज्य के ग्रामीण इलाकों के 45,000 गांवों में पंधान स्टेशन स्थापित किए जाएंगे 
सरकार बनने के 100 दिन के अंदर 'विजन महाराष्ट्र@20290' पेश किया जाएगा
जबरन और धोखाधड़ी से धर्मांतरण कराने के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा
18 से 35 वर्ष के युवाओं की वार्षिक स्वास्थ्य जांच के लिए स्वामी विवेकानंद युवा आरोग्य कार्ड लॉन्च किया जाएगा 
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को व्यवसाय वृद्धि के लिए 15 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
सभी सरकारी स्कूलों में 'मराठी-अटल टिंकरिंग लैब्स योजना' शुरू की जाएगी

इसके साथ ही अमित शाह ने 2027 तक भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के भाजपा के वादे को भी दोहराया...बता दें इससे पहले 7 नवंबर को MVA ने 5 गारंटियों की घोषणा की थीं...इनमें महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये, सरकारी बसों में फ्री सफर की सुविधा के साथ ही किसानों को 3 लाख रुपये तक के कर्जमाफी का एलान किया गया था...बता दें महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.