मोबाइल चोरों की बडी गैंग सक्रिय, चोर को पकड़ा तो कार से आए साथी छुड़ा ले गए

ठाणे : मोबाइल चोरी, महिलाओं से गहनों की चोरी की वारदात आए दिन होती हैं इसी तरह मंगलवार को होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी जब अपने भाई के घर जा रहा था तो उसका मोबाइल छीन लिया गया जिसे चोर का पीछा कर उसने पा लिया लेकिन फिर चोरों की गैंग के लोग आए और उसे बुरी तरह से पीट कर मोबाइल चुरा ले गए। मानपाडा पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार सवार मोबाइल चोरों की गैंग की तलाश कर रही है। मानपाडा डोंबीवली पूर्व के गणेश नगर का निवासी धर्मेंद्र कुमार रामनरेश राम एक होटल में कुक का काम करता है, मंगलवार को जब वह अपना काम खत्म कर अपने भाई के घर के लिए निकला तो मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए जा रहा था। जब वह स्टार कालोनी में मित्तल वाइन शॉप के सामने पहुंचा तो पीछे से आए एक चोर ने उसके गाल पर थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। धर्मेंद्र ने उसका पीछा किया और मोबाइल चोर को। पकड़ लिया लेकिन तभी वहां पर तीन अज्ञात लोग काली कार में सवार होकर वहां आए और धर्मेंद्र की जमकर पिटाई करने लगे और धारदार हथियार से उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना से यह पता चलता है कि क्षेत्र में अमीर मोबाइल चोरों की गैंग सक्रिय है जो कार का प्रयोग कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है। वहीं चोरों को पकड़ने पर भी जान का खतरा बना हुआ है ऐसे में पुलिस को जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर कार वाली गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचना चाहिए। मानपाड़ा पुलिस ने इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी बड़े को सौंपी है।

संवाददाता : साबीर रफिक शेख
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.