जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के मेहनत लाई रंग, राजस्व एवं विकास कार्यक्रमों रैंकिंग में प्रदेश में लगातार चौथी बार किया टाॅप

महराजगंज: जनपद महराजगंज को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अक्टूबर माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में जनपद द्वारा लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने जनपद के सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी और कहा कि लगातार चौथी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करना निश्चित रूप से जनपद के लिए अतिविशिष्ट उपलब्धि है और यह प्रदर्शित करता है कि जनपद के अधिकारी और कर्मचारी शासन की योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप धरातल पर क्रियान्वित कर रहे हैं। लेकिन रैंकिंग से संतुष्ट होने के बजाय अधिकारी व कर्मचारी और बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शासन एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन को लगतार कार्य करना है। हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि हम लोग अबतक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में सफल रहे हैं लेकिन इस प्रदर्शन को बरकार रखने हेतु और कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन है उसे अधिकारी बरकार रखें और जिनमें प्रदर्शन अपेक्षित नही हुआ है, उनमें सुधार लाएं। । वही मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन कहा कि लगातार चौथी बार जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह सबके सामूहिक प्रयास और जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन का परिणाम है। लगातार चार बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करना निश्चित रूप से हमारे मनोबल को बढ़ाएगा। लेकिन हमे अपने प्रयास को और तेज करना होगा और इसके लिए निश्चित रूप से अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी। प्रत्येक योजना/परियोजना के गहन समीक्षा और धरातल पर निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है। जनता तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसी ध्येय के साथ सभी लोग कार्य करें। वही अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने जनपद को सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हम सबको पूर्ण विश्वास है कि आगे भी यह प्रदर्शन बरकरार रहेगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.