सामूहिक विवाह में बिना दूल्हे की शादी कराने पर एक्शन, 15 गिरफ्तार, दो सस्पेंड

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की जांच करने बलिया जनपद पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण के स्वतंत्र प्रभार मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, जनपद में 25 जनवरी को हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 537 जोड़ो में से 240 जोड़े अपात्र मिले थे। जिसका वीडियो भी सामने आया था...वीडियो में नाबालिग युवा अपने आप को ही वरमाला पहनाते दिख रहे थे...जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया और कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक शादी मे भ्रष्टाचार करने की कोशिश करने वाले 4 अधिकारियो पर कार्रवाई की जिसमे से 3 अधिकारियो समेत 11 अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई...जिसको लेकर अब समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्दी तो जरूर उतार दिया हूँ लेकिन डंडा लेकर आया हूँ। चोर को भी पकड़ना है और ताला भी मजबूत करना है। आगे उन्होंने क्या कुछ कहा...सुनिए...

गौरतलब है कि बीते 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 537 जोड़ों की शादी कराई गई थी...लेकिन इसमें दर्जनों जोड़े फर्जी निकले...किसी की पहले ही शादी हो चुकी थी, तो कोई पैसे देकर लाया गया था...वायरल वीडियो में कई दुल्हनें तो खुद को ही वरमाला डालती हुई दिखाई दी थीं...इस तरह अपात्र जोड़ों का नाम सामूहिक विवाह योजना में दर्ज कराकर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया...

वहीं मामला सामने आने के बाद बलिया जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई...इसकी गूंज लखनऊ तक सुनाई दी...सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा...जिसके बाद बलिया डीएम के निर्देश पर 30 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई गई... बीते दिन पुलिस ने समाज कल्याण विभाग के दो सहायक विकास अधिकारियों और जिला समाज कल्याण विभाग के पटल अधिकारी समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...दो और अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है..वहीं आगे की कार्यवाही जारी है...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.