BSP प्रत्याशियों के नाम आए सामने, इन 14 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं...जी हां बसपा ने अपने 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है...बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर की तरफ से इन 14 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है...माना जा रहा है कि इन नामों पर मायावती की भी सहमति है, तभी ये लिस्ट जारी की गई है...तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, मायावती ने इस बार किन दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है... 

इस बार अकेले चुनाव लड़ने का एलान करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 14 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है...बहुजन समाज पार्टी ने अपने कानपुर, मेरठ ,बागपत सहित अकबरपुर में प्रत्याशियों की घोषणा की है...बसपा ने जातिगत समीकरणों को साधते हुए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है...बीएसपी ने कानपुर लोकसभा सीट से कुलदीप भदौरिया को टिकट दिया है...जहां कानपुर में मायावती ने ठाकुर कार्ड खेला है...इसी के साथ अकबरपुर लोकसभा सीट से बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव लगाते हुए राजेश त्रिवेदी को मैदान में उतारा है...इसी के साथ पार्टी ने बागपत लोकसभा सीट से गुर्जर समुदाय से आने वाले प्रवीण बसेला को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वही मेरठ लोकसभा सीट से देवव्रत त्यागी को मैदान में खड़ा किया है...बता दें कि बसपा इससे पहले पीलीभीत, मुरादाबाद, कन्नौज और अमरोहा से भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है...पार्टी ने पीलीभीत से अनीश अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है...आइए एक नजर लिस्ट पर भी डाल लेते हैं...

किसे कहां से मिला टिकट

1.कानपुर-कुलदीप भदौरिया
2.मेरठ-देवव्रत त्यागी 
3.बागपत-प्रवीण बसेला
4.अकबरपुर-राजेश त्रिवेदी 
5.पीलीभीत-अनीश अहमद खान
6.मुरादाबाद-इरफान सैफी
7.कन्नौज-अकील अहमद पट्टा
8.अमरोहा-डॉ. मुजाहिद हुसैन
9.आगरा-पूजा अमरोही
10.सहारनपुर-माजिद अली
11.मुजफ्फरनगर-दारा सिंह प्रजापति
12.बिजनौर-चौधरी विजेंद्र सिंह
13.अयोध्या-सच्चिदानंद पांडेय उर्फ़ सचिन 
14.उन्नाव-अशोक पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.