अखिलेश की 'साइकिल' पंचर करने की तैयारी में मायावती का 'हाथी'
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. ऐसे में सभी पार्टियां एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. वहीं लोगों को बसपा के उम्मीदवारों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार था जो अब पूरा हो गया है. जी हां बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 16 में से 7 मुस्लिम कैंडिडेट के नाम हैं. मायावती के उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर जाहिर हो रहा है कि इससे INDIA ब्लॉक को इसका सीधा नुकसान होने वाला है. कैसे आइए समझते हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लाक को बड़ा झटका दिया है. मायावती ने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उसमें 7 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं. इससे साफ नजर आ रहा है कि INDIA ब्लॉक को खासा नुकसान पहुंचने वाला है. मायावती ने जिन सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, आंवला और पीलीभीत शामिल हैं. एक ओर सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद को टिकट दिया है तो वहीं मायावती ने माजिद अली को उतारा है. कांग्रेस ने अमरोहा से दानिश अली को चुनावी मैदान में उतारा है तो बीएसपी ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है. इसके अलावा सपा ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियार्रहमान बर्क को टिकट दिया है तो बीएसपी ने सौलत अली को टिकट दिया है. ऐसे में मुकाबला आर पार को होने वाला है.
जहां मुरादाबाद सीट से बीएसपी ने मोहम्मद इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी किसी मुसलमान को ही टिकट देगी. कुछ ऐसी ही स्थिति रामपुर की है जहां से जीशान खान को बसपा ने टिकट दिया है. जीशान खान के परिवार के पास ही इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी है. इसके अलावा मायावती ने आंवला सीट से आबिद अली को मैदान में उतारा है.
बता दें कि जहां बहुजन समाज पार्टी ने यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस और टीएमसी के साथ गठबंधन किया है. जहां सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं और टीएमसी के लिए एक सीट चंदौली छोड़ी गई है. ऐसे में यूपी में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
No Previous Comments found.