वायरल गर्ल मोनालिसा अब फिल्मों में आएंगी नजर
महाकुंभ 2025 में मोती और रुद्राक्ष की मालाएं बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा भोसले की जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है. अपनी खूबसूरती और आकर्षण से मेले में पहचान बनाने वाली मोनालिसा अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं.
मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म में उन्हें कास्ट कर लिया है. इस फिल्म के साथ ही मोनालिसा के रोल और फिल्म का नाम भी सामने आ चुका है.
सनोज मिश्रा की अगली फिल्म "दी डायरी ऑफ मणिपुर" ने हाल ही में एक दिलचस्प कास्टिंग की घोषणा की है. इस फिल्म में मोनालिसा को साइन किया गया है, जो उनके फिल्मी करियर की पहली फिल्म होगी. साथ ही, फिल्म में राजकुमार राव के बड़े भाई, अमित राव, भी एक लीड रोल में नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग मणिपुर, दिल्ली और लंदन में की जाएगी, और 8 फरवरी 2025 से लंदन में शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. यह फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रही है और 2025 के अक्टूबर महीने में रिलीज होने की उम्मीद है.
No Previous Comments found.