पैसा कमाना होगा और भी आसन....मेटा ने जारी किया नया मोनेटाइजेशन प्रोग्राम..

BY CHANCHAL 

मेटा के अधीन आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने कमाल के फीचर्स के लिए और बड़े यूजरबेस के लिए मशहूर है। मेटा इस प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए-नए अपडेट लाता रहता है। ऐसे ही मेटा ने हालही में किये अपने बदलाव के लिए एक बार फिर से सुर्खियों में शामिल हो गया हैं . बता दे की मेटा ने फेसबुक क्रिएटर्स के लिए पैसा कमाने के तरीके को और भी आसान कर दिया हैं. मेटा के नए अपडेट के तहत अब प्लेटफॉर्म पर तीन क्रिएटर मोनिटाइजेशन की जगह पर सिर्फ एक मोनिटाइजेशन प्रोग्राम लाया गया है। जिससे क्रिएटर्स को कम समय में ज्यदा पैसा कमाने का लाभ मिल सकता हैं.

आपको बता दे की इस नई मोनेटाइजेशन नीति के तहत क्रिएटर्स को मोनेटाइजेशन के लिए अब सिर्फ एक बार अप्लाई करना होगा. इसके बाद वह किसी भी तरह से प्लेटफार्म से कमाई कर सकते हैं. क्रिएटर्स मौजूदा समय में प्लेटफॉर्म से पूरी क्षमता के साथ कमाई नहीं कर रहे थे. मेटा ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी. ऐसे में अब क्रिएटर्स की सुविधा के लिए नया मोनेटाइजेशन प्रोग्राम लाया गया है.  

जाने क्या हैं नया मोनेटाइजेशन प्रोग्राम 

मेटा के मुताबिक, नया मोनेटाइजेशन प्रोग्राम मौजूदा प्रोग्राम की तरह की काम करेगा. क्रिएटर्स इसमें वीडियो, लंबी वीडियो, फोटो, टेक्स्ट फोटो और रील्स के माध्यम से कमाई कर पाएगे. इसके साथ ही वे आसानी से अलग-अलग कंटेंट फॉरमेट से होने वाली कमाई का डाटा रख पाएंगे. इतना ही नहीं, इस प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स ये भी पता कर पाएंगे कि किस पोस्ट या वीडियो से कितनी कमाई हुई है, जिससे वो अपने समय को निरंतर रूप से मैनेज कर पायंगे. 

इस साल लागू किया जाएगा मेटा का नया प्रोग्राम 

मेटा का नया मोनिटाइजेशन प्रोग्राम फिलहाल बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है। ऐसे में इसे अगले साल तक सभी के लिए जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेटा इस हफ्ते बीटा टेस्टिंग में सम्मिलित क्रिएटर्स को पहले निमंत्रण भेजेगा। इस तरह से लगभग 10 लाख क्रिएटर्स को इससे जोड़ा जाएगा, जो कि पहले से ही प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई कर रहे हैं।  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.